Tuesday 8 November 2016

प्रधानमंत्री के संबोधन की 25 अहम बातें


प्रधानमंत्री के संबोधन की 25 अहम बातें


1. पूर्ण सिक्कों और नोटों के मूल्य में 500 और 1000 रुपये के नोटों का हिस्सा 80 से 90 प्रतिशत।

2. 8 नवंबर की रात 12 बजे से मौजूदा 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनन अमान्य।

3. अब से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट सिर्फ कागज के टुकड़े।

4. 500 और 1000 रुपये के नोटों को छोड़कर सभी नोट और सिक्कों के लेनदेन पर कोई रोक नहीं।

5. नॉन कैश, ऑनलाइन लेन-देन पर रोक नहीं।

6. 2000 और 500 के नए नोट आएंगे।

Secret method to treat hair loss is revealed!


Ad Hair & Beauty Care

7. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक जमा करें।

8. किसी भी बैंक की शाखा या पोस्ट ऑफिस में पुराने नोट बदले जा सकेंगे।

9. बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र देकर नोट बदल सकते हैं।

10. 30 दिसंबर तक पुराने नोट जमा न कर पाने वाले 31 मार्च 2017 तक रिजर्ब बैंक में जमा कर सकेंगे।

11. 10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4 हजार मूल्य के नोट बदले जा सकेंगे।

12. 25 नवंबर से रुपये जमा कराने की सीमा बढ़ाई जाएगी।

13. 9 नवंबर को सभी बैंक पब्लिक कार्य के लिए बंद रहेंगे।

14. शुरुआती दिनों में बैंकों से प्रतिदिन 10 हजार और सप्ताह में 20 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे, बाद में सीमा बढ़ेगी।

15. 9 नवंबर को ATM बंद रहेंगे, 10 नवंबर को भी ज्यादातर ATM बंद रहेंगे।

16. शुरुआत में ATM से हर रोज 2 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे, बाद में इसे 4 हजार रुपये किया जाएगा।

17. 11 नवंबर आधी रात 12 बजे तक कुछ मामलों में छूट दी गई है।

18. 11 नवंबर की रात 12 बजे तक सभी अस्पतालों में इलाज के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।

19. डॉक्टर के दिए गए पर्चे पर पुराने नोटों से दवा खरीदने की सुविधा भी 72 घंटे तक उपलब्ध रहेगी।

20. 11 नवंबर की आधी रात तक रेलवे, बस और एयर लाइंस के टिकट बुकिंग काउंटर पर पुराने नोटों के जरिए टिकट खरीदने की छूट होगी।

21. पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बिक्री के लिए भी 11 नवंबर की आधी रात तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट रहेगी।

22. केंद्र या राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित को-ऑपरेटिव संस्थानों में भी 11 नवंबर की आधी रात तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट रहेगी। ऐसी संस्थाओं को अपने स्टॉक और बिक्री की सूचना को रजिस्टर में अपडेट रखना पड़ेगा।

23. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डो पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास मौजूद पुराने नोटों में से 5 हजार मूल्य तक के नोटों को नए और मान्य नोटों से बदले जाने की इजाजत होगी।

24. रिजर्ब बैंक ने 5 हजार और 10 हजार के नए नोटों का प्रस्ताव दिया था, जिसे हमारी सरकार ने अस्वीकार कर दिया।

25. 2000 रुपये के नए नोट को मंजूरी दी गई है।

No comments:

Post a Comment